Hindi Daily Horoscopes
Daily Horoscope Feeds > Feed Option HI - Hindi Daily Horoscopes
Hindi Daily Horoscopes - Sunday 28 February
मेष
आप अपने-आप के साथ पूर्ण रूप से आतंरिक एकता का अनुभव कर रहे हैं| आप अपने कार्य क्षेत्र और निजी जीवन पूर्ण सामंजस्य का अनुभव करेंगे| अपने लेन-देन में संतुलन बनाये रखने के कारण यह भावना आपके सहयोगियों एवं पारिवारिक सदस्यों को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगी| अपनी आतंरिक शान्ति को बनाये रखें और इस समय का सदुपयोग आने वाले कठिन समयों की तैय्यारी में कीजिये|
वृषभ
अभी आप अपने अपने आतंरिक स्वभाव के साथ एकता का अनुभव कर रहे हैं| एक ओर ये भावना आपकी आतंरिक शांति के द्वारा प्रदर्शित हो रही है तो दूसरी ओर आप स्फूर्ति और ऊर्जा से भरे हुए हैं| आपके इस आतंरिक संतुलन के कारण आपके आस-पास के लोग आपकी सन्निधि में सुखद महसूस कर रहे हैं| आपके मित्र एवं सहकर्मी अपने विचारों का खुलासा आप के साथ कर के आपसे सुझाव भी लेंगे| शाब्बाश !! बने रहिये!
मिथुन
तारों के प्रतिकूल दशा के कारण, आपको कठिनतम परिस्थितियों का सामना करना पड सकता है| अपनी काबिलियत पर संदेह न करें| परिस्थितियों को बदलने में आप सक्षम हैं | कार्य क्षेत्र में समस्याएं आने पर उनसे कुछ सीखने का प्रयत्न करें| आखिरकार समस्याएं हमारे सामने इसीलिए आती हैं कि हम उनसे कुछ सीख सकें| इन कठिन समयों का प्रयोग अपने कौशल को बढ़ाने के लिए कीजिए|
कर्क
आज जिस प्रकार की शांति और स्पष्टता अनुभव आप कर रहे हैं वो आपको बहुत कम प्राप्त होता है|ये आपको अपने सहयोगी और सम्बन्धियों के साथ पुराने विवादों को सुलझाने में सहायता करेगा|इन सब से परे, आपकी पारस्परिक उलझनें , जो आपको लगती थी नहीं सुलझेंगीवे अब वो सुलझने लगेंगी|अपने पिछले बोझों से मुक्त होते हुए आपको अपने भविष्य को संवारने का अवकाश है |सूर्य के अनुकूल दशा के कारण आपको समर्थन प्राप्त होगा|
सिंह
आपके कार्यों एवं उद्देश्यों की परीक्षा एवं समीक्षा का समय है | यदि परिणाम अच्छे नहीं निकले तो आप दूसरों को आरोपित भी कर सकते हैं | परन्तु ऐसा न करते हुए यदि आप संय्यम एवं ध्यान से काम लें तो बिना किसी नुक्सान के आप इस कठिन समय से पार पा सकते हैं | इतना ही नहीं, आप को इस अनुभव के कारण बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जो इन कठिनाइयों की सार्थकता सिद्ध करेंगे |
कन्या
आपकी हाज़िर जवाबी आक्रामक होने के कारण आप उन लोगों से दुश्मनी मोल सकते हैं जो आपके रास्ते में खड़े हों | संयम से काम लेने का प्रयत्न करें | कटु वाणी का प्रयोग न करें अन्यथा आगे चलकर आपको ही खेद होगा | कुछ भी बोलने के पहले सोच-विचार करें | यदि अपने वाक्यों पर आपको पूर्णतया विश्वास न हो तो मौन रहना ही सर्वोत्तम है |
तुला
कई चीज़ें आपकी अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो रही हैं | चारों ओर कठिनाइयाँ ही दिख रही हैं | इन कठिनाइयों को चुनौती मानकर ठन्डे दिमाग से काम लीजिए | कई चीज़ें वर्त्तमान में आपके हित में न होने पर भी, भविष्य में सकारात्मक परिणाम दे सकते हैं | इस तरह राह की सभी कठिनाइयाँ, इस सफर को रोचक बनायेंगे |
वृश्चिक
आपके सभी कार्य बड़ी सहजता से आगे बढते जा रहे हैं | कठिनाईयां स्वतः ही सुलझती जा रही हैं | परन्तु ऐसा हमेशा नही होगा, इसलिए आपको इस अवसर का भरपूर लाभ उठाना चाहिए | तनाव रहित होने के कारण आपको अपने मित्रों एवं सम्बन्धियों के साथ समय बिताना चाहिए | इससे आप इन संबंधों को सुदृढ़ होते देखेंगे |
धनु
आपके कार्य, बिना किसी वजह के स्थगित हो गए हैं| यद्यपि आपने इस मार्ग परिवर्तन की कल्पना नहीं की थी और समय पर काम करना चाहते थे, फिर भी आपको इस परेशानी से परे पाने के लिए अपना मार्ग बदलना होगा, न कि व्यर्थ में उससे उलझाना | आपको अपने लक्ष्य तक पहुँचाने में भले ही कुछ समय लगे परन्तु इस अड़चन के कारण मिला तजुर्बा आपके कम आएगा |
मकर
आप अपने सभी कार्य बड़ी सरलता से करते हुए उनसे आनंद लाभ की प्राप्ति भी कर रहे हैं| आप अपने पीछे सकारात्मकता की एक पहचान चोदते जा रहे हैं| जब आपके आस-पास के लोग आपके पास आकार अपने आतंरिक विचारों को आपसे व्यक्त करें तो चकित न हों | अभिमानी न बनिए – दूसरों की योजनाओं में खुलकर भाग लें क्योंकि ये आप को अपनी योजनाओं के लिए प्रोत्साहन प्रदान करेंगी|
कुम्भ
ज़रूरतों को प्राथमिकता देने के कारण आप में सामूहिक एकता की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है| यदि आप इस भावना को बनाये रखें तो आप लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकते हैं| आप अपने परिवार की देखभाल भी कीजिये| ये, समस्याओं के परिष्करण का समय है और इसे शुरू करना भी आपके लिए आसान होगा| अपने परिवार के संपर्क में रहना आपके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होगा, विशेषकर उस समय जब आप बीमार हों|
मीन
आज आप, एक नयी शुरुआत के बीज बो सकते हैं| आप अपने व्यावसायिक जीवन में कुछ परिवर्तन ला सकते हैं| यद्यपि आपकी कामयाबी से दुसरे ईर्ष्या करेंगे, इसलिए ध्यान रहे कि आप घमंडी न बनें| आपके प्रियजनों आपके ऊपर पूरा भरोसा होगा, एवं वे आपके योजनाओं के सकारात्मक एवं नकारात्मक पहलुओं के बारे में आप से चर्चा करेंगे| अपने आप को असफलता से बचने का मात्र यही एक तरीका है| आपको आने वाले मुश्किल हालातों में सय्यम बरतनी होगी| सप्ताह अंत में लाड-प्यार या एक छोटा सा अवकाश करामाती सिद्ध हो सकता है|